मथुरा में श्री कृष्ण के अद्भुत वृंदावन धाम: एक अनिवार्य दर्शनीय स्थान

मथुरा में श्री कृष्ण के अद्भुत वृंदावन धाम: एक अनिवार्य दर्शनीय स्थान

मथुरा में श्री कृष्ण के अद्भुत वृंदावन धाम: एक अनिवार्य दर्शनीय स्थान

वृंदावन धाम:

ये कृष्ण कृष्ण सोचते सोचते कृष्ण में ही खो गये ,
और कृष्ण कृष्ण कहते कहते कृष्ण के ही हो गये ।

आप लोग में से कौन कौन यह बात जानते है की वर्ष में केवल एक ही दिन ऐसा है जब श्री बाके बिहारीलाल जी के श्री चरणो के दर्शन होते है ?
जी हा सही सुना आपने प्रत्येक वर्ष अक्षय तृत्या के दिन श्री बाके बिहारी लाल जी के चरणो के दर्शन होते है ।और हम आ पहुँचे है वृंदावन भागवान श्री कृष्ण के कमल स्वरुपी चरणों के दर्शन करने के लिये । 

नई दिल्ली से  हमने सुबह ७ बजे ताज एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी और कुल २ घंटे की दूरी तय करते हुए हम आ पहुँचे मथुरा जंक्शन । 
मथुरा से बाहर आते ही हमने गाड़ी पकड़ी वृंदावन के लिये । और अब हम पहुँच गए कृष्ण की नगरी वृन्दावन। 

निकुंज आश्रम में हमने रूम लिया और नहा धोकर हम निकल पड़े दर्शन के लिये। अत्यधिक भीड़ होने के कारण प्रशासन ने काफ़ी कड़ी व्यवस्था कर रखी थी । १२ बज चुके थे मंदिर और मंदिर के पठ बंद हो गये थे ।

हम Iskcon चले गए वहाँ GOVINDAS में प्रसादम ग्रहण किया । थोड़ा आराम किया और उसके बाद निकल पड़े श्री बके बिहारी जी के चरणों के दर्शन करने के लिये । काफी तादाद में भक्तों की टोलिया उमड़ीं थी प्रभु के दर्शन को ।
श्री बाके बिहारी जी के दर्शन करने के बाद हम निकले और हमने दर्शन किए राधा वल्लभ लाल जी के । वहाँ से हम आ पहुँचे निधि वन । श्री निधिवन जी के दर्शन के उपरान्त हमने दर्शन किए श्री राधा रमन जी के । आप सभी भकों को राधे राधे । 

आपका अपना , 
शिवम् जगी 

Instagram – sane_sorted_soul

Related Article: Travel Therapy – जीवन के नए उत्साह और खुशहाली का मंथन, यहां पढ़ें विस्तृत

Leave a Reply