Twitter Paid Blue Tick Verification : ट्विटर ने भारतीय समयानुसार शनिवार रात से आईओएस यूजर्स (आईफोन) के लिए ट्विटर पर ब्लू टिक सत्यापन सेवा शुरू कर दी है। हालांकि यह सेवा फिलहाल कुछ चुनिंदा देशों में ही शुरू हुई है, जहां लोगों को इसके लिए करीब आठ डॉलर प्रति माह चुकाने होंगे। एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद से ही कई बड़े फैसले लिए हैं। इनमें से एक फैसला खाते के सत्यापन पर मिलने वाले ब्लू टिक से जुड़ा हुआ था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर ने शनिवार को आईओएस यूजर्स (आईफोन) के खातों के लिए ब्लू टिक सत्यापन सेवा अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन में शुरू की है। यह सेवा अभी आईओएस के नवीनतम अपडेट वर्जन वाले यूजर्स के लिए शुरू की गई है।
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ने इस नए अपडेट को लेकर कहा है कि हम ट्विटर में कुछ शानदार सुविधाएं जोड़ रहे हैं। अगर आप अभी साइन अप करते हैं तो 7.99/माह डॉलर देकर ट्विटर ब्लू प्राप्त करें। बता दें कि कंपनी के अधिग्रहण के बाद एलन मस्क ने हाल ही में इस संबंध में एलान किया था। इसके बाद से ही विरोध भी शुरू हो गया था। खबरें ऐसी भी आई थीं कि कहीं-कहीं पर यूजर्स अपना ट्विटर खाता ही बंद और डिलीट कर रहे हैं।
भुगतान के बाद क्या मिलेगा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर ने कहा है कि जो लोग ब्लू टिक के लिए भुगतान कर देंगे उनके लिए जल्द ही कुछ अतिरिक्त नई सुविधाएं शुरू की जाएंगी। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स अब लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट कर सकेंगे। ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर को नॉर्मल यूजर्स के मुकाबले आधे ऐड देखने को मिलेंगे। साथ ही ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स पेड आर्टिकल भी फ्री में पढ़ सकते हैं। वहीं यूजर्स ट्वीट एडिट कर पाने की सुविधा और डाउनवोट फीचर जैसी सुविधाओं का लाभ यूजर्स उठा पाएंगे। ट्विटर ने कहा है कि आपके खाते को एक नीला चेकमार्क मिलेगा, ठीक उसी तरह जैसे मशहूर हस्तियों, कंपनियों और राजनेताओं को आप फॉलो करते हैं।
आपको वह मिलता है जिसके लिए आप भुगतान करते हैं : मस्क
इससे पहले एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से इस सेवा के लिए शुल्क लिए जाने की बात से नाखुश यूजर्स को संदेश दिया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि एक साथ दाएं और बाएं दोनों तरफ से हमला किया जाना एक अच्छा संकेत है और आपको वह मिलता है जिसके लिए आप भुगतान करते हैं।
ट्विटर के मालिक बनते ही मस्क ने कई बड़े बदलाव करना शुरू किए हैं। पहले कर्मचारियों की छंटनी और अब सबसे बड़े बदलाव के रूप में ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए पेड सुविधा। मस्क ने घोषणा की थी कि ऐसे उपयोगकर्ता जिनके नाम के सामने सत्यापित ‘ब्लू टिक’ है, जो ट्विटर अकाउंट को प्रमाणित करता है, उनसे हर महीने आठ डॉलर (करीब 660 रुपये) का शुल्क लिया जाएगा।
भारत में यह सेवा कब होगी लागू
कंपनी के मुताबिक ट्विटर ब्लू टिक सत्यापन सेवा अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन में नवीनतम वर्जन वाले आईओएस यूजर्स के लिए लागू की गई है। अब सवाल यह है कि भारत में यह सेवा कब से लागू होगी? आपको बता दें कि भारत में यह सेवा लागू होने को लेकर कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
ट्विटर इंडिया के आधिकारिक अकाउंट पर भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि खबर थी कि एलन मस्क ने छंटनी किए जाने के क्रम में ट्विटर इंडिया की पूरी टीम को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बहरहाल, ऐसे में अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि भारत में यह सेवा कब से लागू होगी।
भारतीय पराग समेत, ट्विटर के शीर्ष अधिकारियों को किया बर्खास्त
बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स मस्क ने 28 अक्तूबर को 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सौदे में ट्विटर का अधिग्रहण किया था। मस्क ने ट्विटर की कमान संभालते ही भारतीय मूल के ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पराग अग्रवाल समेत कई शीर्ष अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया था।
मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नेड सेगल को भी बर्खास्त किया गया था। अब मस्क अकेले ही ‘बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स’ की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वहीं मस्क ने कंपनी से बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी भी है। जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना भी की जा रही है।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त का एलन का खुला पत्र
ट्विटर अधिग्रहण करने के बाद एलन मस्क ने कंपनी के कई विभागों से सैकड़ों कर्मचारियों को बाहर कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर ने ह्यूमन राइट्स, एक्सेसिबिलिटी, अल एथिक्स और क्यूरेशन सहित कई टीम को हटा दिया। वहीं अब संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क को एक खुला पत्र जारी किया जिसमें उन्होंने लिखा कि मानवाधिकार ट्विटर के प्रबंधन के लिए केंद्र हैं।
दुनिया में झूठ की उल्टियां करता है ट्विटर : बाइडन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्विटर पर हमला बोला। राजनीतिक अनुदान जुटाने के लिए हुए एक आयोजन में कहा, आज हम क्यों चिंता कर रहे हैं? मस्क ने ऐसी कंपनी को खरीदा है जो पूरी दुनिया में झूठ की उल्टियां करती है। अमेरिका में आज कोई संपादक नहीं बचा। कौन है जो हमारे बच्चों को समझाए कि कितना कुछ दांव पर लगा हुआ है?
विज्ञापन रोकने वालों को नाम लेकर बदनाम करूंगा
एक्टिविस्ट समूहों के दबाव में ट्विटर को विज्ञापन नहीं देने वालों को मस्क ने धमकाया कि वह अब नाम लेकर उन्हें बदनाम करेंगे।
दिनभर अपशब्द कहो आठ डॉलर फिर भी लूंगा
आलोचना करने वालों से मस्क ने कहा, मुझे दिनभर अपशब्द कहो, लेकिन इसकी कीमत आठ डॉलर चुकानी होगी।
Detail
Twitter Paid Blue Tick Verification: Twitter has started a blue tick verification service on Twitter for iOS users (iPhone) from Saturday night Indian time. However, this service has started only in select countries for the time being, where people will have to pay about eight dollars per month for this. Elon Musk has taken many big decisions since he acquired Twitter. One of these decisions was related to the blue ticks found on account verification.
According to media reports, Twitter on Saturday launched the Blue Tick verification service for the accounts of iOS users (iPhone) in the US, Canada, Australia, New Zealand, and the UK. This service has just been started for users with the latest updated version of iOS.
Regarding this new update, the microblogging website has said that we are adding some great features to Twitter. Get Twitter Blue for $7.99/month if you sign up now. Let us tell you that after the acquisition of the company, Elon Musk was recently announced in this regard. Since then the protest also started. There were also reports that in some places, users are closing and deleting their Twitter accounts.
What will you get after payment?
According to reports, Twitter has said that some additional new features will be launched soon for those who will pay for Blue Tick. Under a Twitter Blue subscription, users will now be able to post longer videos and audio.
Twitter Blue subscribers will get to see half the ads as compared to normal users. In addition, Twitter Blue subscribers can also read paid articles for free. At the same time, users will be able to take advantage of features like the facility to edit tweets and downvote features. Twitter has said that your account will get a blue checkmark, just like the celebrities, companies, and politicians you follow.
You get what you pay for: Musk
Earlier, Elon Musk had sent a message to users unhappy about being charged for this service through his tweet. He wrote in his tweet that being attacked from both rights and left simultaneously is a good sign and you get what you pay for.
READ MORE: Bypoll Elections Result 2022 Live
As soon as he became the owner of Twitter, Musk started making many big changes. The first layoff of employees and now the biggest change is the paid facility for blue tick subscription. Musk had announced that users with a verified ‘blue tick’ in front of their name, who authenticate Twitter accounts, would be charged eight dollars (about Rs 660) per month.
When will this service be implemented in India?
According to the company, the Twitter blue tick verification service has been rolled out for iOS users with the latest version in the US, Canada, Australia, New Zealand, and the UK. Now the question is, when will this service be implemented in India? Let us tell you that no official statement has come out from the company about the implementation of this service in India.
No information has been given in this regard on the official account of Twitter India. However, there was news that Elon Musk has shown the entire team of Twitter India out of the company in order to be laid off. However, in such a situation, it cannot be said when this service will be implemented in India.
Top Twitter executives including Bhartiya Parag Fired.
Let us tell you that on October 28, Musk, the world’s richest person, acquired Twitter in a deal worth 44 billion US dollars. As soon as Musk took over the reins of Twitter, several top executives including Indian-origin Twitter Chief Executive Officer (CEO) Parag Agarwal were sacked.
Chief Financial Officer (CFO) Ned Segal was also sacked. Now Musk is single-handedly handling the responsibility of the ‘Board of Directors. At the same time, Musk has also laid off a large number of employees from the company. He is also being criticized a lot.