Rohit became the player to win most T20Is in a calendar year as captain, surpassing Babar Azam – News Portal

  • Post category:News Portal
  • Post author:
  • Reading time:6 mins read
Rohit became the player to win most T20Is in a calendar year as captain

Record: Rohit became the player to win most T20Is in a calendar year as captain, surpassing Babar Azam – News Portal

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अब नॉकआउट मुकाबले में गुरुवार को भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। वहीं, बुधवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया भले ही जीत रही हो, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म इस टूर्नामेंट चिंता का विषय रहा है। वह अब तक पांच मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक लगा सके हैं। हालांकि, जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत से रोहित के नाम भी एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
रोहित एक कैलेंडर ईयर में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने इस साल 28 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है और 21 में टीम ने जीत हासिल की है। सात मैच भारतीय टीम ने इस साल रोहित की कप्तानी में गंवाए हैं। इस मामले में रोहित ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया। बाबर ने पिछले साल यानी 2021 में 29 मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की और इसमें से 20 मैचों में पाक टीम ने जीत हासिल की। छह मैच पाकिस्तान ने गंवाए और तीन मैच बेनतीजे रहे।

साल 2022 में बतौर कप्तान टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा जीत
कप्तान देश मैच जीते हारे बेनतीजा
रोहित शर्मा भारत 28 21 7 0
बाबर आजम पाकिस्तान 24 13 11 0
संदीप लामिछाने नेपाल 18 13 5 0
क्रेग इरविन जिम्बाब्वे 22 12 9 1
रजमल शिगिवाल ऑस्ट्रिया 17 12 4 1
साल 2021 में बतौर कप्तान टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा जीत
कप्तान देश मैच जीते हारे बेनतीजा
बाबर आजम पाकिस्तान 29 20 6 3
महमूदुल्लाह बांग्लादेश 26 11 15 0
तेम्बा बावुमा दक्षिण अफ्रीका 13 10 3 0
इयोन मॉर्गन इंग्लैंड 16 10 6 0
डी मुहुमुजा युगांडा 10 10 0 0

रोहित ने पिछले एक साल भारत को टी20 में शीर्ष पर पहुंचाया। टीम इंडिया फिलहाल टी20 रैंकिंग में नंबर वन टीम है। उनकी कप्तानी में भारत ने इस साल देश-विदेश में सभी द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीती है। हालांकि, कुछ टी20 सीरीज में उन्हें आराम भी दिया गया। भारत ने 2022 में कुल 37 टी20 मैच खेले, जो कि किसी भी टीम द्वारा सबसे ज्यादा है। इनमें से 27 मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। नौ मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा।

साल 2022 में किस टीम ने सबसे ज्यादा टी20 जीते

टीम मैच जीते हारे बेनतीजा
भारत 37 27 9 1
न्यूजीलैंड 19 15 4 0
इंग्लैंड 25 13 11 1
नेपाल 18 13 5 0
पाकिस्तान 24 13 11 0
साल 2021 में किस टीम ने सबसे ज्यादा टी20 जीते
टीम मैच जीते हारे नेट रन रेट
पाकिस्तान 29 20 6 3
युगांडा 22 16 5 1
दक्षिण अफ्रीका 23 15 8 0
न्यूजीलैंड 23 13 10 0
बांग्लादेश 27 11 16 0

37 में से 28 मैचों में रोहित शर्मा कप्तान रहे। वहीं, इस साल हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत भी टी20 में टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं। इस साल (2022) बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने वालों में रोहित के बाद पाक के बाबर आजम का नाम है। बाबर ने इस साल 24 मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की है और 13 मैच जीते हैं। 11 मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय टीम इस साल रोहित की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाना चाहेगी। भारत ने पिछली बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था। वहीं, 2013 के बाद से भारतीय टीम कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। पिछली बार टीम इंडिया ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले में भारत और पाकिस्तान का सामना हो सकता है।

The Indian team has reached the semi-finals of the ongoing T20 World Cup in Australia. Now India will face England in the knockout match on Thursday.

At the same time, the teams of Pakistan and New Zealand will face each other on Wednesday. Team India may be winning, but captain Rohit Sharma’s form has been a matter of concern this tournament.

READ MORE: Twitter: Elon Musk said, fake accounts on Twitter will be suspended forever – News Portal

He has so far scored only one fifty in five matches. However, the win against Zimbabwe also set a record for Rohit.

Leave a Reply